Noida News: नोएडा पुलिस को आखिरकार मिली कामयाबी, आठ दिन बाद दबोचा गया नाबालिग का हत्यारा

Noida News: नोएडा में स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक के नाबालिग बेटे के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पूरे 8 दिन बाद घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

आठ दिन बाद दबोचा गया नाबालिग का हत्यारा

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है। यहां 8 दिन पहले एक नाबालिग लड़के के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया था। अपहरण और हत्या की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। नोएडा में स्थित रेस्टोरेंट संचालक के 15 वर्षीय नाबालिग बेटे के अपहरण और हत्या के मामले में आठ दिन बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, बोडाकी गांव के निकट बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेस्टोरेंट हड़पने की थी साजिश

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अपहरण और हत्या के मामले पर खुलासा किया। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने घटना की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ब्याज के पैसों और रेस्टोरेंट को हड़पने के विवाद में 15 वर्षीय कुणाल शर्मा का अपहरण किया गया था और उसकी हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उनका नाम डाढ़ा गांव के रहने वाली कुनाली भाटी, बुलंदशहर के अगौता गांव के रहने वाले हिमांशु चौधरी और मनोज बताया है। पुलिस ने आगे जानकारी दी की आरोपी मनोज मृतक कुणाल का रिश्ते में मौसा लगता है।

End Of Feed