नोएडा में यहां खत्म होगा जाम का झाम, एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का बढ़ा काम

नोएडा के फिल्म सीटी का जाम खत्म करने के चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना का काम अगले 5 महीने में शुरू होने वाला है। इसका निर्माण शुरू होने के बाद यह करीब 36 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम 2020 में शुरू किया गया था, जो ढाई सालों से बंद पड़ा है-

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • 5 माह में चिल्ला एलिवेटेड का काम होगा शुरू
  • एमजी कॉन्ट्रैक्टर्स करेगी निर्माण
  • 36 महीने में बनकर होगा तैयार



Noida: नोएडा के फिल्म सीटी का जाम खत्म करने के चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना का काम अब एक कदम और आगे बढ़ गया है। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए जिस एजेंसी को काम सौंपा गया था। वह अगले 5 महीने में इसका काम शुरू करने जा रही है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद एलिवेटेड रोड को बनने में करीब 36 महीने का समय लगेगा। यह एलिवेटेड रोड गंदे नाले के पास सेक्टर 15A की तरफ से होकर गुजरेगा। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तरफ से आकर बिना रुके नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए लोग अपनी अपना सफर तय कर सकेंगे। एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए एमजी कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (MG Contractors Pvt. Ltd.) एजेंसी का चयन किया गया है।

एमजी कॉन्ट्रैक्टर्स और सेतु निगम करेगी निर्माण

वहीं इसकी टेंडर प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने की थी। इसमें 5 कंपनियां शामिल थी। अधिकारियों ने बताया कि अब निर्माण को लेकर एमजी कॉन्ट्रैक्टर्स और सेतु निगम के बीच अनुबंध होगा। अनुबंध के बाद एजेंसी इसकी ड्रॉइंग सेतु निगम को देगी। इस प्रक्रिया में लगभग 3 महीने का समय लग जाएगा।

End Of Feed