Noida News: सिक्योरिटी मनी वापस नहीं की तो चोरी कर ली रोडवेज बस, फिर बेची बैटरी और…

Noida Roadways Bus Stolen: नोएडा के मोरना डिपो से रोडवेज बस चोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने दो घंटे बाद ही रोडवेज बस को बरामद कर लिया। पुलिस ने रोडवेज बस को चोरी करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोडवेज बस का पूर्व ड्राइवर है, वह नकली चाबी बनवाकर बस चोरी कर ले गया था। उसका डिपो प्रशासन से रुपये को लेकर विवाद चल रहा है।

नोएडा पुलिस ने रोडवेज बस चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

मुख्य बातें
  • नोएडा के मोरना डिपो में खड़ी रोडवेज बस चोरी होन से मचा हड़कंप
  • पूर्व चालक ने ही चोरी की रोडवेज बस, दो घंटे बाद पुलिस ने की बरामद
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बस की बैटरी गायब

Noida Roadways Bus Stolen: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे जानकर अधिकारी भी हैरान हो गए। दरअसल, नोएडा के सेक्टर-35 मोरना बस डिपो में खड़ी रोडवेज बस चोरी हो गई। रोडवेज बस की चोरी की खबर से महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी रोडवेज बस की तलाश में जुट गई। पुलिस ने सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे रोडवेज बस को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। मुकेश पूर्व में डिपो में संविदा पर ड्राइवर था। मुकेश का सिक्योरिटी मनी को लेकर एआरएम से विवाद चल रहा है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि, मूलरूप से फर्रुखाबाद के रहने वाला चालक ज्ञानेंद्र कुमार मोरना डिपो में सीएनजी भरवाने के लिए रोडवेज बस को लेकर गया था। यहां पंप पर लंबी कतार लगी थी। बस चालक बस को खड़ा कर खाना खाने चला गया।

संबंधित खबरें

पुलिस ने दो घंटे में बरामद की चोरी हुई रोडवेज बसइसी बीच रोडवेज बस चोरी हो गई। जब वह वापस आया तो डिपो में बस नहीं थी। ज्ञानेंद्र ने आनन- फानन में डिपो के अधिकारियों को बस चोरी होने की सूचना दी। अधिकारियों ने तुरंत बस चोरी की शिकायत कोतवाली सेक्टर-24 में की। हरकत में आई पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसके करीब करीब दो घंटे बाद बस को बरौला में खड़ी पाया। जांच करने पर सामने आया कि, बस में बैटरी नहीं थी। बस को खींचकर पुलिस सेक्टर-24 थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से रोडवेज बस ले जाने वाले बुलंदशहर के धनोरा गांव के रहने वाले मुकेश को भी अरेस्ट कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed