Noida में रोडवेज ने दी सहूलियत: 40 से अधिक रूट्स पर ऑनलाइन टिकट की सुविधा चालू

Uttar Pradesh Transport Corporation: नोएडा से रोडवेज की बसों से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब नोएडा रोडवेज की बसों में ऑनलाइन टिकट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। 40 से भी अधिक रूटों पर चलने वाली बसों में यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। यात्रियों को इससे काफी लाभ मिलेगा। नोएडा रोडवेज परिसर में भी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है।

नोएडा रोडवेज की बसों में यात्रियों को ऑनलाइन टिकट की सुविधा मिलनी शुरू (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • टिकट के लिए यात्रियों को नहीं लगना होगा लाइन में
  • रोडवेज परिसर में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू
  • गैर जनपद और गैर प्रांतों के लिए जाने वाली बसों में मिलेगी सुविधा

Noida News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आदेश पर नोएडा रोडवेज विभाग ने एक अच्छी पहल की है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रोडवेज विभाग ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू की है। इस सुविधा के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने बताया है कि, यात्रियों के ऑनलाइन टिकट बुकिंग से समय की बचत होगी। एआरएम एनपी सिंह के अनुसार, रोडवेज विभाग को भी ऑनलाइन सुविधा से काफी लाभ होगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि, नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह के अनुसार, यात्रियों को बस स्टैंड में आकर बस का इंतजार करना पड़ता था। अब वह समय पर आकर बस पकड़ेंगे और अपनी यात्रा को शुरू कर सकेंगे। इस सुविधा के शुरू होने की जानकारी देने के लिए व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

संबंधित खबरें

बस स्टैंड पर कम हो सकेगी यात्रियों की भीड़

संबंधित खबरें
End Of Feed