Noida News: छठ पर्व पर नोएडा से गोरखपुर जाने के लिए शुरू हुई स्पेशल बसें, जानिए टाइमिंग
Noida News : छठ पूजा को लेकर नोएडा और गोरखपुर के बीच स्पेशल बस सर्विस की शुरुआत की गई है। यह बस सर्विस शुक्रवार को शुरू हो गई है और ये आगामी 31 अक्टूबर तक चलती रहेंगी। इस रूट पर 25 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
यूपी रोडवेज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
- स्पेशल बसें लखनऊ और फैजाबाद के रास्ते से जाएगी गोरखपुर
- इन बसों में प्रति यात्री का किराया एक तरफ से 1104 रुपए होगा
- 31 अक्टूबर तक चलती रहेंगे नोएडा और गोरखपुर के बीच ये बसें
Noida News: बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक छठ पूजा आगामी 30 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाना है। इस त्योहार के लिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का अभी से अपने घर जाने का सिलसिला शुरु हो गया है। नोएडा व आसपास के क्षेत्र में ऐसे लाखों लोग रहते हैं जो बिहार व पूर्वी यूपी के मूल निवासी हैं। ये लोग अब अपने घर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसे मौके पर लोगों का सफर आसान बनाने के लिए नोएडा परिवहन विभाग ने खास तैयारी की है।संबंधित खबरें
छठ पूजा पर किसी को घर तक पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर नोएडा परिवहन विभाग ने खास तैयारी की है। लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने इस बार एक स्पेशल योजना तैयार की है। जिसके तहत नोएडा से गोरखपुर तक 25 स्पेशल बस चलाई जाएंगी। इन बसों की आज यानी शुक्रवार से सर्विस शुरू कर दी गई हैं और आगामी 31 अक्टूबर तक चलती रहेगी। यह स्पेशल बस सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक नोएडा से गोरखपुर के बीच चलेंगी। संबंधित खबरें
यह होगा स्पेशल बसों का रूट और किराया
नोएडा बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल ने पूरी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार छठ पूजा के लिए स्पेशल बस सर्विस शुरू की गई है। जिसके तहत नोएडा और गोरखपुर के बीच 25 बसें शुरू की गई हैं। नोएडा व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग इस बस के जरिए गोरखपुर तक सफर कर सकते हैं। यह बसें नोएडा से चलकर लखनऊ और फैजाबाद के रास्ते होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। नरेश पाल सिंह ने इन स्पेशल बस सर्विस में किराए की जानकारी देते हुए बताया कि, इन बसों में प्रति यात्री का किराया एक तरफ से 1104 रुपए है। यह बसें नोएडा डिपो से चलकर गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर रूकेंगी। इसके बाद नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते से सीधा गोरखपुर के लिए रवाना होंगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited