Noida: पुलिस-लुटेरे की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली, कई मामलों का खुलासा

Noida: नोएडा की कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस टीम ने सेक्टर-62 में मुठभेड़ के बाद एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके दो साथियों को शनिवार को हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था, उस समय यह फरार हो गया था। इस आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध हथियार के अलावा चोरी और लूट के कई समान बरामद किए है।

मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को ले जाती पुलिस

मुख्य बातें
  • सेक्टर-62 में हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
  • आरोपी पर दर्ज हैं लूट, स्‍नेचिंग और चोरी के कई मामले
  • आरोपी के दो साथियों को पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार

Noida: नोएडा में एक बार फिर से पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यह मुठभेड़ कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस टीम के साथ देर शाम सेक्टर-62 में हुई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायर कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। गोली लगते ही बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए आगे से किसी भी तरह का अपराध न करने की कसम खाने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचाया। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान खोड़ा निवासी अंकित तिवारी के तौर पर हुई है। इस आरोपी के पास से लूट के चार लैपटॉप, एक बाइक व तमंचा बरामद किया गया है।

संबंधित खबरें

इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए नोएडा जोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस को सूचना मिली थी कि, सेक्टर-62 में एक बदमाश आने वाला है। यह आरोपी कई मामलों में वांछित था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। छोटे पार्क के पास तैनात टीम को बाइक सवार एक संदिग्ध युवक आता दिखा। पुलिस टीम ने जब रूकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगा। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो बदमाश ने फायर कर दिया। पुलिस ने जब जवाबी फायर किया तो गोली भाग रहे बदमाश के पैर में लगी। जिसके बाद टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

संबंधित खबरें

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमेंएडीसपी ने बताया कि, इस आरोपी के दो साथियों नफीस व अर्जुन को शनिवार को हुए मुठभेड़ के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उस समय यह आरोपी पुलिस से बचकर भागने में सफल रहा था। पुलिस तभी से इस आरोपी की तलाश कर रही थी। नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, गिरफ्तार किया गया आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा व आसपास के क्षेत्र में चेन स्नेचिंग, लूटपाट और गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप व अन्‍य कीमती समान चोरी करने की वारदात को अंजाम देता था। इस आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई मामलों की जानकारी मिली है। अब पुलिस टीम इस बदमाश का पूरा आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed