Noida Police Action: नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का खुलासा, तीन दबोचे गए, 60 डुप्लीकेट फोन बरामद

Noida Crime: नोएडा में आईफोन के नाम पर फर्जी मोबाइल फोन बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। नोएडा की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गैंग के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह का सरगना पहले से एक मामले में वांछित है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 नकली आईफोन समेत एक चार पहिया वाहन और 4.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

नोएडा में नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • नोएडा की सेक्टर- 63 पुलिस ने किया खुलासा
  • आरोपियों के पास से 4.50 लाख रुपए नकद बरामद
  • आईफोन का झांसा देकर बेच देते ते चाइनीज फोन

Noida News: नोएडा की कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने ऑनलाइन डील कर नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 60 नकली आईफोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों के पास से 4.50 लाख रुपए नकद और एक कार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेक्टर-143 निवासी ललित, वाराणसी निवासी अभिषेक कुमार और छपरौली निवासी रजनीश के रूप में की गई है। गिरोह का मुख्य सरगना ललित फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के मामले में भी वांछित चल रहा है। पुलिस इस गिरोह के अन्य आरोपियों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी साद मियां खान के अनुसार, कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस की टीम ने नकली चाइना मेड आईफोन को असली बताकर बेचने वाले गिरोह के तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक चाइनीज वेबसाइट से असली आईफोन के स्टीकर और डब्बे खरीदकर इसमें नकली आईफोन पैक कर बेचा करते थे। बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड करवाकर चाइना मेड नकली आईफोन बेचा करते थे।

संबंधित खबरें

गिरोह का सरगना पहले से है वांछित

संबंधित खबरें
End Of Feed