Noida News: साइबर क्राइम के खिलाफ नोएडा पुलिस तैयार, विभिन्न थानों में 31 निरीक्षकों की हुई तैनाती
Noida News Today: राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत का सुझाव देने के लिए कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और कुछ जगहों पर उपनिरीक्षकों (एसआई) की तैनाती होती है। इसके बाद यहां से शिकायतें आगे जांच के लिए आयुक्तालय मुख्यालय सेक्टर-108 में बनी साइबर हेल्प डेस्क पर जाती हैं।
नोएडा समाचार।
उन्होंने बताया कि साइबर धोखाधड़ी और अपराध की घटनाओं की जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी करते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-20, 39, 126, 24, 58, 49, 113, 63, फेज-1, 2, 3 और बिसरख, बादलपुर, ईकोटेक-3, सूरजपुर, बीटा-2, कासना, दनकौर, जेवर, रबूपुरा व महिला थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पुलिस निरीक्षकों की तैनाती हुई है। इसके अलावा सेंट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) प्रकोष्ठ में 3-3 निरीक्षक की भी तैनाती हुई है। कुल 31 निरीक्षकों की तैनाती का आदेश जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited