Noida Traffic Alert: नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक अलर्ट, जानिए 31 दिसंबर को किन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्ट
Noida Traffic Advisory: नोएडा में नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। सेक्टर -18 के आसपास की कई सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए अलर्ट नजर आएगी। यह ट्रैफिक डायवर्जन 31 दिसंबर की शाम 4 बजे से लागू हो जाएगा। पार्किंग को लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
नोएडा में नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में किया जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन
मुख्य बातें
- 31 दिसंबर शाम 4 बजे से एडवाइजरी होगी लागू
- सेक्टर-18 के आसपास की सड़कों पर होगा डायवर्जन
- सेक्टर -18 गुरुद्वारे से सेक्टर- 18 बाजार के सामने का निकास रहेगा बंद
Noida Traffic News: गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के अवसर पर जश्न को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, 31 दिसंबर की शाम 4 बजे से एडवाइजरी लागू हो जाएगी। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, नोएडा के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र सेक्टर -18 के आसपास की सड़कों को बड़े पैमाने पर गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने बताया है कि, वाहनों की आवाजाही पर अंकुश बड़े पैमाने पर शहर के वाणिज्यिक केंद्रों और मॉल के आसपास केंद्रित की गई है।संबंधित खबरें
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, नर्सरी तिराहे और सेक्टर -18 मेट्रो स्टेशन के बीच अट्टापीर चौक की ओर जाने वाली सड़क को नो-पार्किंग जोन बना दिया गया है। यहां पर किसी भी वाहन को पार्क करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। फुटओवर-ब्रिज और सेक्टर-18 गुरुद्वारे से सेक्टर -18 बाजार के सामने का निकास बंद कर दिया जाएगा।संबंधित खबरें
बाजार क्षेत्र में रहेगी वाहनों की नो एंट्रीट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर -18 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर -18 बाजार जाने वाली सड़क बंद कर दी जाएगी। यह निकास केवल सेक्टर -18 से आने वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा। नर्सरी ट्राइसेक्शन और सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के बीच अट्टापीर चौक की ओर जाने वाली सड़क को नो-पार्किंग जोन बना दिया गया है। फुटओवर ब्रिज के सामने से निकलने वाला रास्ता और सेक्टर -18 गुरुद्वारा से सेक्टर- 18 के बाजार जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। बाजार क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाईजानकारी के लिए बता दें कि, अट्टापीर चौक से आने वाले वाहन प्राइवेट बैंक के कट से मल्टीलेवल पार्किंग तक पहुंच सकते हैं। सेक्टर-18 स्थित सभी मॉल और पार्टी हब समेत भारी भीड़ वाले स्थानों पर बड़ी संख्या में अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। किसान चौक, जगत फार्म और परी चौक जैसे स्थानों पर सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। ब्रेथ एनालाइजर की जांच के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited