नोएडा में ठक-ठक गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों चोरों को पकड़ लिया, जिसमें से एक चोर के पैर में गोली लगी है और दो घायल हैं। तीनों का संबंध ठग-ठग गैंग से बताया जा रहा है। पकड़े गए चोरों के पास से लैपटॉप और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं-

नोएडा पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा

मुख्य बातें
  • पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
  • ठक-ठक गैंग का पर्दा फाश
  • एक चोर के पैर में लगी गोली

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गया। जिसमें एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई और दो बदमाश घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये बदमाश ठग-ठग गैंग के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लैपटॉप और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हाल ही में उन्होंने चोरी की घटना हो अंजाम दिया है।

मुठभेड़ में घायल एक चोर

जानकारी के अनुसार पुलिस ने घायल दो लोगों को पकड़ लिया। तीनों चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश में कर रहे थे। पुलिस ने गोपनीय सूचना की मदद से इस गैंग के लोगों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार चोर गाड़ी से चोरी करने आए थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने और चोरी के सामान के बारे में पुलिस को जानकारी दी।

End Of Feed