Noida: MNC में काम कर रहे युवक ने 15वीं मंजिल से लगाई छलांग, कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था शख्स

नोएडा में एक युवक ने 15वीं मंजिल से कूदकर अपना जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था और वह अकेला भी रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सांकेतिक फोटो।

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति ने 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है। शुरुआती जांच पर पता चला है कि व्यक्ति फ्लैट में अकेला था और काफी दिनों से डिप्रेशन में था। पुलिस ने बताया कि घटना 27 अगस्त मंगलवार की है। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील प्रतिष्ठा सेक्टर-75 में पंकज (36) नाम के एक व्यक्ति ने 15वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह 1504 टावर नंबर 8 में रहता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डिप्रेशन में चल रहा था युवक

पुलिस के मुताबिक, मृतक पंकज के एक मित्र ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था। वह काफी दिन से डिप्रेशन में चल रहा था।

अकेले रह रहा था युवक

जानकारी के मुताबिक, वह फ्लैट में अकेला ही रह रहा था। उसका परिवार उसके साथ नहीं रहता था। आसपास के लोगों से पता चला है कि घरेलू कलह के कारण काफी दिन से उसका परिवार उसके साथ नहीं रह रहा था। पुलिस ने व्यक्ति के परिजन और उनकी पत्नी को आत्महत्या की सूचना दी है।

End Of Feed