नोएडा पुलिस ने पकड़ा 'अकलमंद फरेबी', यूट्यूब से सीख लिया फर्जी क्यूआर कोड बनाना

Cyber Cheating: नोएडा की कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और स्कूटी बरामद की है।

NOIDA FRAUD
मुख्य बातें
  • क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
  • पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और स्कूटी बरामद की
  • आरोपी ने यूट्यूब से सीखा क्यूआर कोड बनाने का तरीका

Noida fraud: जैसे-जैसे तकनीक बढ़ रही है वैसे-वैसे ठगी के तरीके भी इजात हो रहे हैं। लोगों को सुविधा देने वाला क्यूआर कोड भी अब साइबर ठगों के निशाने पर है। ताजा मामला नोएडा में सामने आया है।उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी बिल बनाकर धोखाधड़ी करने में माहिर है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार, क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को नोएडा की कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है। दरअसल, एक शख्स ने कुछ दिन पहले एक ऑनलाइन सैलिंग एप पर मोबाइल बेचने का विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखने के बाद अमित कुमार सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन पहुंचा।

यहां आरोपी ने मोबाइल खरीदने की बात कही। अमित ने फर्जी क्यूआर कोड से भुगतान कर बिल दिखाया। बिल देखने के बाद पीड़ित को लगा की रकम खाते में ट्रांसफर हो गई है। पीड़ित ने जब घर पहुंचकर बैलेंस चेक किया तो ठगी का पता चला।

सामान खरीदने का झांसा देकर 64 हजार ठगे

End Of Feed