Noida: मोबाइल छिनने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, लूट का सामान भी बरामद

Noida Police Encounter: नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल छीनता था। उसके पास से अवैध तमंचा, बाइक और लूट का मोबाइल बरामद हुआ है।

फाइल फोटो

Noida Police Encounter: नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के बाद बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से लूट का मोबाइल, अवैध तमंचा और बाइक बरामद हुई है। ये मुठभेड़ थाना सेक्टर-49 पुलिस और बदमाश के बीच हुई है। एडीसीपी मनीष मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोल पंप की तरफ चेकिंग की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया। परंतु वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा।

एक दिन पहले थाना 49 इलाके से चोरी किया फोन

भागने की हड़बड़ाहट में बदमाश की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई और उसने पुलिस टीम को अपने पास आते देख फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। एडीसीपी के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान पिन्टू उर्फ नेवला (25), निवासी मयूर विहार फेस-3, थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे इस बदमाश ने एक दिन पहले ही थाना 49 इलाके से लूटा था। बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

End Of Feed