नोएडा में बीती रात मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुआ वांटेड अपराधी

Noida News: नोएडा पुलिस ने सूचना मिलने पर गैंगस्टर एक्ट में वांटेड बदमाश को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अपराधी के खिलाफ अलग-अलग चोरी के सात मामले दर्ज हैं-

नोएडा में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुआ वांटेड अपराधी

Noida News: नोएडा में थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-42 में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू की थी। इसी दौरान सदरपुर चौकी के सामने सेक्टर 42 की तरफ एक बाइक सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर उसका पीछा किया। इस दौरान रास्ता कच्चा होने के कारण उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। जिसके बाद बदमाश को बीती देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वांटेड अपराधी के खिलाफ दर्ज 7 मामले

पुलिस ने बताया कि उसके साथियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी के सात मामले और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, 18 सितंबर को नोएडा के थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-42 के सामने कट पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू किया था।

End Of Feed