Elvish Yadav: रडार में एल्विश यादव, 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

Elvish Yadav: यूपी की नोएडा पुलिस ने बिग बॉस विनर और फेमस यू ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ स्नेक वेनम की पुष्टि मामले में कोर्ट में 1200 पन्नो की चार्जशीट दाखिल की है।

एल्विश यादव

नोएडा : बिग बॉस विनर और फेमस यू ट्यूबर एल्विश यादव की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब नोएडा पुलिस ने स्नेक वेनम की पुष्टि मामले में एल्विश के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी है। रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव समेत आठ आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को ये चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें 24 गवाहों के बयान नत्थी किए गए हैं।

NDPS एक्ट की धाराओं में केस

नोएडा पुलिस एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा और गुरुग्राम सहित देशभर में दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है। जयपुर लैब से स्नेक वेनम की पुष्टि वाली रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है। पुलिस ने चार्जशीट केस से जुड़े वीडियो, कॉल डिटेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को आधार बनाया है। एल्विश यादव पर NDPS एक्ट की धाराओं को लेकर सबूत भी शामिल हैं। नवंबर माह में एल्विश यादव पर FIR दर्ज की गई थी। साथ ही मामले में 5 सपेरे सहित 8 लोग गिरफ्तार हुए थे।

फॉरेंसिक मेडिसिन ने की थी जांच

जानकारी के मुताबिक, मुंबई की डिपार्मेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञों की सलाह भी चार्जशीट में शामिल है। डीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। पर्याप्त साक्ष्य को अदालत के सामने पेश किया गया है।

End Of Feed