Noida Accident: ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार की अस्पताल में मौत; जांच में जुटी पुलिस

नोएडा में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक सवार बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था, जहां रास्ते में यह हादसा हुआ। आइए जानें क्या है पूरा मामला-

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नोएडा सड़क दुर्घटना
  • ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
  • बाइक चालक की मौत

Noida Accident: गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर में बीते सप्ताह सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया था। खबर है कि व्यक्ति ने इलाज के दौरान मंगलवार रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मामला बादलपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बुलंदशहर जिले के निवासी गौरी शंकर शर्मा के रूप में हुई है। जो 20 अगस्त को बाइक से बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था। मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रक और बाइक की टक्कर

बादलपुर पुलिस थाने के प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि 20 अगस्त को गौरी शंकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था तभी जीडीबी ढाबा के पास एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिंह ने बताया कि उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उसने मंगलवार की रात दम तोड़ दिया।

End Of Feed