Noida: लूट की फर्जी घटना को दिया अंजाम, 3 लोग गिरफ्तार; 38 लाख बरामद
नोएडा से हाल ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें यूपी पुलिस ने 35.50 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लूट की इस घटना को तीन दोस्तों ने मिलकर अंजाम दिया था। आइए जानें पूरा मामला-
नोएडा में फेक लूट मामले में तीन आरोपी गरिफ्तार
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हाल ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें यूपी पुलिस ने 35.50 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना दी गई है कि सेक्टर-136 का है, जहां दो बदमाशों ने बाइक रोकर अशोक और सुनील पांडे के पैसों से भरा बैग लूट लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने पैसे लूटने की योजना बनाई थी। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके एक साथ सहित गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी लूट की घटना
नोएडा में पुलिस ने 38.50 लाख रुपये की कथित लूट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपयुक्त सुनिति ने बताया कि मंगलवार रात थाना फेज-दो में पुलिस को सूचना मिली की सेक्टर 136 के निकट दो बदमाशों ने बाइक सवार अशोक और सुनील पांडे की मोटरसाइकिल को रोककर उनसे पैसों से भरा बैग लूट लिया। उनके बैग में करीब 38.50 लाख रुपये थे।
तीनों मिलकर की थी प्लानिंग
अधिकारी के मुताबिक अशोक और सुनील जिस व्यापारी के पास काम करते हैं, उन्हीं के पैसों को लूटने की योजना बनाई थी। इस योजना में आरोपियों के एक साथी ने भी योगदान दिया था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर लूट की वारदान को अंजाम देने की योजना का खुलासा हुआ।
पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से लूटी हुई पूरी रकम और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी की पहचान सिकंदर के रूप में हुई, जिसे मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited