नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 2 कारों की टक्कर, एक की मौत; 2 घायल

यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में दो घायल भी हुए हैं।

(प्रतिकात्मक फोटो)

नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह दो कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 के पास की है जब एक मारुति स्विफ्ट कार और क्रेटा कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

ये हुए घायल

थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि हादसे में सुभय कुमार, गोविंद, रघुनाथ सिंह, उनकी पत्नी मधु राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया और अन्य तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मामले की जांच जारी है।

(इनपुट-भाषा)

End Of Feed