नोएडा का FITJEE सेंटर बंद; एडवांस फीस देकर फंसे 2,000 छात्र; वाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये मैसेज

कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है। जबकि, अभी सिर्फ कोर्स 40 प्रतिशत ही पूरा हुआ है। हमारी फीस वापस की जाए या फिर 60 प्रतिशत कोर्स पूरा कराया जाए।

नोएडा FITJEE सेंटर बंद

नोएडा: गाजियाबाद और मेरठ के बाद नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फिटजी इंस्टीट्यूट भी बंद हो गया है। हालांकि, इंस्टीट्यूट पर ताला नहीं लगा है। उसका ऑफिस खुला है। लेकिन, क्लास नहीं हो रही है। दूसरी तरफ परिजन सेंटर में पहुंचे थे। जब सभी अंदर जाने लगे तो गार्ड ने रोक लिया। इसके बाद भी जब परिजन अंदर गए तो कोई स्टॉफ नहीं मिला। इस दौरान जब परिजनों की नाराजगी बढ़ी तो पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। इस मामले में गौतम बुद्ध नगर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों को देखते हुए जल्द ही नए और कड़े कानून बनाए जाएंगे। जिसके चलते ऐसे फ्रॉड को रोका जाए।

बच्चों की फीस एडवांस में जमा

गौतमबुद्ध नगर के डीआईओएस धर्मवीर ने बताया कि कुछ दिनों पहले इस कोचिंग का बेसमेंट सील किया गया था, जो अभी तक सील है। इसमें पढ़ने वाले तमाम बच्चों की फीस एडवांस में जमा थी और अब उनके साथ जो फ्रॉड हुआ है, पुलिस उसकी जांच कर रही है।

इस कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है। जबकि, अभी सिर्फ कोर्स 40 प्रतिशत ही पूरा हुआ है। हमारी फीस वापस की जाए या फिर 60 प्रतिशत कोर्स पूरा कराया जाए। उन्होंने बताया कि रात को इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया कि सारे शिक्षक दूसरे संस्थान में चले गए हैं। इसी कारण कक्षाएं संचालित नहीं हो पाएंगी।

End Of Feed