Parthala Flyover को लेकर गुड न्यूज: नोएडा अथॉरिटी ने बताया आम लोगों के लिए कब खुलेगा पुल, जानें- क्या है अपडेट

Parthala Flyover Latest Update in Hindi: प्राधिकरण ने यह भी बताया कि 31 मई तक यह प्रोजेक्ट इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा और वे इसे अगले महीने में किसी भी ओपन कर सकते हैं। हालांकि, पर्थला फ्लाईओवर की ओपनिंग के बाद नोएडा अथॉरिटी इसके सुंदरीकरणके काम को जारी रखेगी।

पर्थला फ्लाईओवर। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Parthala Flyover Latest Update in Hindi: उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जून महीने में पर्थला फ्लाईओवर को आमजन के लिए खोलने को लेकर नोएडा अथॉरिटी काम कर रही है। पुल से जुड़ा काम पूरा किए जाने की आखिरी तारीख 31 मई है, जिसके खुलने के बाद फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबद एक्सप्रेस पर पर्थला का इंटरसेक्शन हजारों लोगों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट लिंक रोड और एफएनजी पर सफर करने में सहूलियत देगा।

अथॉरिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीपाल भाटी ने इस बारे में अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया- हमने फ्लाईओवर से जुड़ा प्रमुख काम पूरा कर लिया है और हम आने वाले कुछ दिनों में इसकी फिनिशिंग का काम पूरा करेंगे। हमारे सामने सभी छोटे टास्क्स को पूरा करने की एक डेडलाइन है, जिसमें हमें टाई बीम की शटरिंग को हटाना होगा, काले रंग के बगैर कई इलाकों को पेंट करना होगा और ईंटों से जुड़ा काम कराना होगा। हम इसे इस साल जून के पहले हफ्ते में आम लोगों के लिए खोल सकते हैं।

End Of Feed