Noida में देर रात मुठभेड़, एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार; पैर में लगी गोली

Noida News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इन बदमाशों में से एक फरार हो गया। यह बदमाश स्क्रैप और अलग-अलग जगह से ही ई-रिक्शा चोरी करने का काम करते हैं-

नोएडा मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

Noida News: नोएडा में 1 अक्टूबर को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा पुस्ता रोड पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है, जिसमें बाइक सवार बदमाशों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। यह बदमाश स्क्रैप और अलग-अलग जगह से ही ई-रिक्शा चोरी करने का काम करते हैं।

डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। जिस पर बाइक सवार बैरियर से बचकर भागने का प्रयास करने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर फिसल गई।बदमाशो ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

End Of Feed