नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मेरठ Expressway से जोड़ने के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके लिए NHAI की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने के बाद दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दबाव भी कम होगा।

यहां बनेगा नया नेशनल हाईवे

ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरोपोर्ट (Noida International Airport) का काम तेजी से जारी है। इसके साथ ही इस एयरपोर्ट को आसपास के सभी एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मुहिम भी चल रही है। अब जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तक सीधा कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाए जाने का रास्ता भी साफ हो गया है। NHAI ने प्राधिकरण को यमुना पुश्ता रोड (New Expressway) बनाने की मंजूरी दे दी है, जो NH-9 यानी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तक बनेगा।
NHAI ने एक कंसल्टेंट कंपनी को नोएडा अथॉरिटी के साथ यमुना पुश्ता रोड की इस परियोजना पर काम करने के लिए अटैच भी कर दिया है। इस तरह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर एक नया एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।
यमुना पुश्ता रोड के बन जाने से हर रोज नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले 10 लाख से ज्यादा लोगों को जाम के झंझट से मुक्ति मिलेगी। इधर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेजी से चल रहा है और इसके उद्घाटन का समय नजदीक आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक जेवर एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। एक बार एयरपोर्ट के शुरू हो जाने पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात डबल होने की उम्मीद है।
End Of Feed