Noida News: नोएडा एयरपोर्ट तक पहुचाएंगी हाईटेक ट्रेनें, इन दो स्टेशनों को जोड़ने की तैयारी जोरों पर

Noida News: नोएडा एयरपोर्ट तक कई हाईटेक ट्रेनों को पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा 61 किमी लंबी रेलवे ट्रैक लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है। इसके लिए दो बड़े रेलवे स्टेशनों को जोड़ने की तैयारी की भी जा रही है। आइए आपको उसके बारे में बताएं -

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Noida News: नोएडा, ग्रेटर नोएडा तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। यहां रहने वाले निवासियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए कई कार्य किये जा रहा हैं। बता दें कि अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग से जोड़ने का कार्य तेज हो गया है। इतना ही नहीं इस बीच एयरपोर्ट तक कई हाईटेक ट्रेन चलाने के लिए करीब 61 किमी लंबा ट्रैक एयरपोर्ट से बुलंदशहर के चोला स्टेशन तक बिछाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी भूमिगत कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। इससे लोगों को सफर सुहावना और आसान तो होगा ही, साथ ही समय की बचत भी होगी। वह बिना किसी परेशान के यात्रा कर सकेंगे। आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी दें -

61 किमी लंबा ट्रैक बनेगा

नोएडा एयरपोर्ट तक कई हाई टेक ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। इसमें वंदे भारत ट्रेन और तेजस ट्रेन शामिल का संचालन भी शामिल होगा। बता दें कि रेल मंत्रालय द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में 61 किमी लंबे ट्रैक को बिछाने से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की और निर्धारित रेल मार्ग को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा की। उसके बाद मंत्रालय द्वारा संशोधित डीपीआर पर कार्य शुरू किया गया। मंत्रालय का मुख्य उद्देश्य इस परियोजना के माध्यम से अधिक से अधिक आबादी को लाभ देना है। इस परियोजना को जमीन पर लाने के लिए आवश्यक सारे सर्वे किए जाएंगे। उसके अनुसार, डीपीआर तैयार किया जाएगा और विकास का कार्य शुरू होगा।

एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और मुंबई से जोड़ने की योजना

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली, हावड़ा और मुंबई से जोड़ने की योजना करीब एक साल पहले बनाई गई थी। इस योजना के तहत हरियाणा के पलवल के पास रुंधी स्टेशन से रेल मार्ग शुरू होकर यमुना पार होकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। उसके बाद वहां से गौतमबुद्ध नगर एयरपोर्ट से होते हुए बुलंदशहर के चोला स्टेशन पर समाप्त होगा।

End Of Feed