Weather News: पश्चिमी UP में बारिश के साथ ओलावृष्टि, आंधी-तूफान बिगाड़ सकता है खेल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। दिन में अंधेरा छाया रहा।

बारिश-ओलावृष्टि से मौसम हुआ सर्द

मुरादाबाद: पश्चिमी यूपी में सोमवार सुबह से मौसम का मिजाज बदल हुआ है। एनसीआर के जिलों में आंधी-तूफान और बारिश जैसे हालात हैं। वहीं, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत कई जिलों में अचानक तेज हवाओं और आकाशीय बिजली कड़कने के साथ आकाश में अंधेरा छा गया और ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश और आंधी से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम से हल्की बारिश और आंधी तूफान होने की संभावना है। IMD वैज्ञानिक ने बताया कि कल यानी मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का मैच भी रुका

वहीं, लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके कारण इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच के मैच को रोकना पड़ा। पहली पारी के 33वें ओवर में हल्की बारिश के कारण मैच करीब 10 से 15 मिनट तक रुका रहा।

इन जगहों पर बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मंगलवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे। मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश से तापमान में अचानक कमी आई है। सहारनपुर में ओलावृष्टि हुई। वहीं, बिजनौर में तेज बारिश हुई तो मुजफ्फरनगर में भी बारिश जारी है। इसके अलावा मेरठ में सुबह से ही धूल भरी तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। सहारनपुर जनपद में सोमवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने से ठंडक बढ़ गई। गंगोह, नकुड, चिलकाना और सरसावा क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। मुजफ्फरनगर में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

End Of Feed