पश्चिमी यूपी क्षेत्र से जुड़ेगा नया नोएडा, एनसीआर के इन दो शहरों को भी जोड़ने की तैयारी

पश्चिमी यूपी में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रीजनल कांग्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें अब न्यू नोएडा को भी शामिल किया गया है। इस योजना के लिए सलाहकार एजेंसी का चयन किया जाएगा। जिसे डीपीआर तैयार करने के लिए डेढ़ साल का समय दिया जाएगा।

Meta-AI

अब न्यू नोएडा को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कनेक्ट किया जाएगा। पश्चिमी यूपी के बनने वाले रीजनल कांग्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान (Regional Consolidated Mobility Plan) में नए नोएडा को शामिल करने का फैसला लिया गया है। इस विस्तृत परियोजना का उद्देश्य पश्चिमी यूपी में परिवहन नेटवर्क को आधुनिक और सुगम बनाना है। साथ ही यहां आर्थिक विकास को बढ़ावा देना भी है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इस फैसले को लेकर इसी सप्ताह बैठक करने वाले हैं। जिसके बाद सभी स्टेक होल्ड के साथ बैठक की जाएगी।

सुझाव देने के लिए NCR प्लानिंग बोर्ड भी शामिल

नोएडा प्राधिकरण के एसईओ सतीश पाल ने बताया कि इस मोबिलिटी प्लान का दायरा बढ़ाते हुए नए नोएडा (New Noida) को भी इसमें शामिल किया गया है। गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर को भी इस योजना में शामिल किया गया है। साथ ही एनसीआर प्लॉनिंग बोर्ड को सुझाव देने के लिए जोड़ा गया है। एसईओ ने बताया कि रीजनल प्लान को लेकर जिले के तीनों प्राधिकरण अधिकारियों की एक बैठक हो चुकी है। जिसमें कुछ सुझाव भी मिले थे। अब दोबारा से बैठक की जाएगी, जिसमें मिले सभी सुझावों की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसके बाद प्लान बनाने के लिए एंजेसी का चयन करने के लिए दोबारा से आरएफपी जारी किया जाएगा।

End Of Feed