Greater Noida West Metro: ग्रेनो वेस्ट मेट्रो का काम शुरू होने में अड़चन, NMRC उठाने जा रही है ये कदम!

Greater Noida West Metro: ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, बताते हैं कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो के ल‍िए नए रूट पर व‍िचार क‍िया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो के ल‍िए नए रूट पर व‍िचार क‍िया जा रहा है

Greater Noida West Metro Latest Update: एक्वा लाइन विस्तार के तहत ब्लू लाइन से कॉमन प्लेटफॉर्म के जरिये एक्वा लाइन के कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा। इसके लिए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने दिल्ली मेट्रो से नए रूट पर विचार करने को कहा है। नए रूट के अध्ययन के लिए दिल्ली मेट्रो को एक माह का समय दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो के ल‍िए नए रूट पर व‍िचार क‍िया जा रहा है, इससे पहले कॉमन प्लेटफॉर्म के बदले एफओबी से जोड़ते हुए ग्रेनो वेस्ट मेट्रो की डीपीआर मंजूर करने की अपील नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने केंद्रीय मंत्रालय से की थी।

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने भी डीएमआरसी से नए रूट पर व‍िचार करने को कहा है, इसके ल‍िए स्‍टडी शुरू हो चुकी है, माना जा रहा है कि अगर नए रूट पर विचार करने के बाद काम को लेकर सहमति बनती है तो ऐसे में ग्रेनो वेस्ट मेट्रो का काम शुरू होने में समय और लगेगा।

End Of Feed