Noida News: जेपी इंफ्राटेक टावरों में काम शुरू करने का टेंडर पास, लंबे समय से फंसे 22 हजार बायर्स को मिली राहत

Noida News: सालों से फंसे जेपी इंफ्राटेक प्रोजेक्टर के 23 टावरों को पूरा करने के लिए सुरक्षा कंपनी ने टेंडर जारी कर दिया है। इस टेंडर के जारी होने से 22 हजार बायर्स को राहत मिली है।

जेपी इंफ्राटेक के 23 टावरों का काम होगा शुरू

Noida News: नोएडा में जेपी इंफ्राटेक प्रोजेक्ट लंबे समय से फंसा हुआ है। इसके बायर्स काम शरू होने का इंतजार कर रहे हैं। 2010-11 के समय से जेपी इंफ्राटेक के बायर्स फंसे हुए है। इन बायर्स को अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि उन्हें राहत देने के लिए और जेपी इंफ्राटेक प्रोजेक्ट का काम शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसी नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल द्वारा जेपी असोसिएट्स की आपत्ति खारिज करने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने ये आपत्ति खारिज की वैसे ही सुरक्षा एजेंसी ने काम शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया। जानकारी के अनुसार, जेपी इंफ्राटेक प्रोजेक्ट के काम न होने से 22 हजार बायर्स इसमें फंसे हुए थे। लेकिन टेंडर पास होने के बाद से इन बायर्स को अब राहत मिल गई है।

जेपी इंफ्राटेक के 23 टावरों का काम होगा शुरू

मिली जानकारी के अनुसार 22 हजार बायर्स के लिए कुल 96 टावर्स का कार्य पूरा किया जाना है। लेकिन फिलहाल के लिए केवल 23 टावरों को पूरा करने का टेंडर पास किया गया है। इससे कई हजार बायर्स को राहत मिलेगी। समय के साथ शेष टावरों को काम भी शुरू किया जाएगा। बता दें कि 23 टावरों के टेंडर में सिविल वर्क से लेकर फिनिशिंग और अन्य संबंधित जरूरत के सारे काम पूरे किए जाएंगे।

जेपी एसोसिएट्स ने लगाई एनसीएलएटी पर आपत्ति

जानकारी के अनुसार, एक साल पहले सुरक्षा कंपनी ने जेपी इंफ्राटेक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे एनसीएलएटी द्वारा मंजूरी मिल गई थी, लेकिन फिर भी ये काम शुरू नहीं हो पाय। क्योंकि जेपी इंफ्राटेक की मदर कंपनी जेपी एसोसिएट्स ने एनसीएलएटी पर आपत्ति लगाई थी। इस आपत्ति के चलते काम रुक गया था और बायर्स फंसे हुए थे। बायर्स को राहत देने के लिए आपत्ति खारिज होते ही सुरक्षा कंपनी ने काम शुरू करने के टेंडर को मंजूरी दे दी। मंजूरी मिलने के बाद जिन 23 टावरों का काम शुरू होगा, उसमें से 15 टावर आइल्स प्रोजेक्ट के है तो वहीं 8 टावर ऑर्किड्स प्रोजेक्ट के है।

End Of Feed