Noida Road Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, तीन लोगों की मौत
Noida Road Accident: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई खंभे से टकरा गई। जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास हुई।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा
Noida Road Accident: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक कार पोल से टकरा गई। इस हादसे में दो सगे भाइयों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये सभी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद सुबह लौट रहे थे। पुलिस कहना है कि कार चालक को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ होगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - सावन के चौथे सोमवार पर बड़ा हादसा, जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत
मृतकों की पहचान
नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेसवे पर टाटा टियागो (कार) पोल से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो की पहचान ईशान व आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी पाम ओलंपिया (नोएडा एक्सटेंशन) के रूप में हुई है। इनके पिता सुनील कश्यप नोएडा अथॉरिटी में जेई के पद पर तैनात हैं।
ये भी पढ़ें - Hyderabad Accident: हैदराबाद में रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से युवक की मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई घटना
एक्सप्रेस में पर लगे CCTV की जांच कर रही पुलिस
जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान एक्सप्रेसवे पर ज्यादा वाहन नहीं थे। कार की रफ्तार तेज थी और सीधे एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर थाना सेक्टर 126 पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी युवक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। फिलहाल, झपकी आना हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस एक्सप्रेस में पर लगे सीसीटीवी को भी चेक कर रही है।
(इनपुट-IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited