Noida News: नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नामी यूनिवर्सिटी के छात्रों सहित 5 को पुलिस ने पकड़ा

Noida News: नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र छात्राओं और आसपास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

नोएडा में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Noida News: नोएडा सेक्टर 126 थाना पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र, छात्राओं और आसपास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में पढ़ने वालों छात्र छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करते थे। आरोपी तस्करों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में देशी और विदेशी ड्रग्स बरामद हुए है। वहीं पेडलर के कब्जे से लगभग 12 लाख रुपये के ड्रग्स बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ऑनलाइन, सोशल मीडिया साइड के माध्यम से अलग-अलग कॉलेज, यूनिवर्सिटी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ड्रग्स सप्लाई करते थे। हरीश चंद (डीसीपी, नोएडा) के अनुसार, flipkart , amazon , misho कंपनी के रैपर को डमी बनाकर आरोपी ड्रग्स सप्लाई करते थे। वहीं ऑर्डर मिलने पर राइडर के माध्यम से आरोपी ड्रग्स की डिलीवरी करवाते थे और इसके एवज में छात्र-छात्राओं से मोटी रकम वसूल करते थे।

संबंधित खबरें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed