Noida Valentine Week: नोएडा में इस वैलेंटाइन वीक इन जगहों पर पार्टनर के साथ जानें का करें प्लान, डीजे नाईट के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Valentine Celebration In Noida: नोएडा में रहकर वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन करने का प्लान बनाने वालों के लिए यहां कई विकल्प मौजूद हैं। यहां कई बड़े मॉल में बेहतर रेस्टोरेंट, कैफे और पब हैं जो कपल्स के लिए उम्दा साबित होते हैं। यहां के कैफे और पब नोएडा के रहने वालों के विदेश का एहसास करा सकते हैं। इस वैलेंटाइन वीक में इन जगहों पर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

नोएडा में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने के लिए अपने साथी के साथ इन जगहों पर जरूर जाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नोएडा में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन के लिए कई ऑप्शन हैं मौजूद
  • सेक्टर -18 स्थित नोएडा पब एक्‍सचेंज है सुपरकूल
  • डीएलएफ मॉल का इरिश हाउस है मनोरंजन के लिए बेस्ट


Noida News: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। जाहिर है कि आप सभी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कई जगहों पर घूमने की प्‍लानिंग कर रहे होंगे। अगर आप ज्‍यादा दूर न जाते हुए अपने साथी को नोएडा में ही कहीं ले जाना चाहते हैं, तो यहां कई अच्‍छे ऑप्‍शन हैं। नोएडा में कई ऐसी जगहें हैं जो आपके वैलेंटाइन वीक को यादगार बना सकती हैं।

बता दें कि, नोएडा को एक्‍सप्रेस हाईवे, आईटी कंपनीज, हाई राइज बिल्डिंग और करीने से बनाए गए पार्कों के लिए जाना जाता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि, रोमांस के लिए यहां पर कोई जगह अच्‍छी नहीं है। एंटरटेनमेंट पार्क, स्‍ट्रीट मार्केट, आर्ट गैलरी, रेस्‍टोरेंट, पब और सेंचुरी तक यहां कपल्स के लिए बहुत कुछ है। इतना ही नहीं नोएडा में ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जो आपको पूरा विदेश वाला फील दे सकती हैं। नोएडा में कई ऐसे प्लेस हैं जो विशेष तौर पर कपल्स के लिए बेस्ट हैं।

नोएडा पब एक्सचेंजनोएडा के सेक्‍टर -18 में स्थित है नोएडा पब एक्‍सचेंज। इस प्लेस को एक सुपरकूल और स्‍ट्रेस बूस्‍टर प्‍लेस के रूप में जाना जाता है। आप अपने वैलेंटाइन के साथ समय बिताने के लिए इस जगह को चुन सकते हैं। यहां आप स्वादिष्ट भोजन करने के साथ ही डीजे पार्टी का लुफ्त भी उठा सकते हैं। यहां का वेज और नॉनवेज फूड टेस्‍टी और काफी स्‍पाइसी है। कपल्स तो यहां कम बजट में भी पेटभर खाना खा सकते हैं।

नोएडा के डीएलएफ मॉल का इरिश हाउसवैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ शानदार यादें बनाना चाहते हैं, तो नोएडा के सेक्‍टर -18 में डीएलएफ मॉल में स्थित इरिश हाउस इसके लिए अच्‍छी जगह है। यहां पर कैजुअल डाइनिंग रेस्‍ट्रो पब की एक सीरीज है। यहां आकर आप एकदम फॉरेन वाला फील ले सकेंगे। यहां के मेन्‍यू में अमेरिकन और यूरोपियन डिशेज भी शामिल होते हैं। इसके अलावा यहां पर लाइव म्‍यूजिक परफॉर्मेंस और डीजे नाईट का भी आप आपने पार्टनर के साथ लुफ्त उठा सकते हैं।

End Of Feed