Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा एक्सीडेंट, 2 सगे भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे से दो भाइयों की मौत हो गई।

नोएडा: जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात रबूपुरा थाना क्षेत्र की है जब रामपाल (50) और उनका छोटा भाई ब्रह्मपाल (48) मोटरसाइकिल से अपने घर दनकौर जा रहे थे। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात ट्रोला चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

End Of Feed