नोएडा में दर्दनाक घटना, गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए दो युवक; दम घुटने से दोनों की मौत

नोएडा के सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में एक दर्दनाक घटना में दो युवकों की जहरीले धुएं से दम घुटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किराये के मकान में रहते थे। कमरे में धुआं फैलने से दोनों की मौत हो गई-

सांकेतिक फोटो

Noida News: नोएडा सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में किराये के मकान में रहने दो लोगों की जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना फेज-3 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बसई गांव में किराए पर रहते थे दोनों

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में किराए के इस बंद पड़े कमरे में 22 साल उपेंद्र और 23 वर्षीय शिवम रहते थे। दोनों छोले-कुलचे और भटूरे की ठेली लगाते हैं। नोएडा सेंट्रल जोन के एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि रात में गैस पर दोनों ने छोले चढ़ाए थे।

End Of Feed