UP: ग्रेनो में ट्रक से निकल आया मोटा अजगर तो मची अफरा-तफरी, जान जोखिम में डाल चौकी इंजार्ज करने लगे काबू; देखें- VIDEO
Noida Latest News in Hindi: हालांकि, हैरत की बात है कि सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम और थाना बीटा 2 के पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचे।
यूपी के नोएडा में अजगर को पकड़ने के दौरान मची अफरा-तफरी।
Noida Latest News in Hindi: अगर आपके सामने अचानक अजगर आ जाए तब क्या करेंगे...भौचक्के रह जाएंगे, डरेंगे-घबराएंगे, उस पर हमला करेंगे या फिर जान बचाकर भागेंगे? ऐसी ही कुछ असमंजस वाली नौबत दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (यूपी) में तब देखने को मिली जब एक ट्रक से मोटा अजगर निकल आया। उसे देखते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया और वे उससे दूर भागने लगे। वैसे, अफरा-तफरी के बीच पुलिस के अफसरों ने जान जोखिम में डाली और वे उसे काबू करने के प्रयास करने लगे।
यह पूरा मामला सूबे के गौतमबुद्धनगर जिले का है। वहां ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर चौकी के पास खड़े ट्रक में अजगर निकल आया था। ट्रक से निकालने के बाद भी काफी देर तक उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आलम यह था कि चौकी इंचार्ज और पूरी टीम को अपनी जान जोखिम में डालकर अजगर को काबू करना पड़ा। हालांकि, हैरत की बात है कि सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम और थाना बीटा 2 के पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचे।
पूरे वाकये से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। दो मिनट 20 सेकेंड्स की इस क्लिप में यूपी में रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल के हैंडल वाले हिस्से पर अजगर रेंगता नजर आया। बीच में बाइक थी, जबकि इर्द-गिर्द पुलिस और अन्य लोग। पहले पुलिस ने रस्सी और डंडे से उसे काबू करने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस अफसरों ने तौलिए/कपड़े के जरिए उसे पकड़ा और फटाफट बोरी में बंद कराया। हालांकि, पकड़े जाने के बाद भी अजगर छटपटा रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited