होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UP: ग्रेनो में ट्रक से निकल आया मोटा अजगर तो मची अफरा-तफरी, जान जोखिम में डाल चौकी इंजार्ज करने लगे काबू; देखें- VIDEO

Noida Latest News in Hindi: हालांकि, हैरत की बात है कि सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम और थाना बीटा 2 के पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचे।

noida ajgarnoida ajgarnoida ajgar

यूपी के नोएडा में अजगर को पकड़ने के दौरान मची अफरा-तफरी।

Noida Latest News in Hindi: अगर आपके सामने अचानक अजगर आ जाए तब क्या करेंगे...भौचक्के रह जाएंगे, डरेंगे-घबराएंगे, उस पर हमला करेंगे या फिर जान बचाकर भागेंगे? ऐसी ही कुछ असमंजस वाली नौबत दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (यूपी) में तब देखने को मिली जब एक ट्रक से मोटा अजगर निकल आया। उसे देखते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया और वे उससे दूर भागने लगे। वैसे, अफरा-तफरी के बीच पुलिस के अफसरों ने जान जोखिम में डाली और वे उसे काबू करने के प्रयास करने लगे।

गुरुग्राम में त्यौहारों से पहले पटाखे बैनः ऑनलाइन भी नहीं मिलेंगे, पढ़ें- रोक पर क्या कहता है DM का आदेश

यह पूरा मामला सूबे के गौतमबुद्धनगर जिले का है। वहां ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर चौकी के पास खड़े ट्रक में अजगर निकल आया था। ट्रक से निकालने के बाद भी काफी देर तक उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आलम यह था कि चौकी इंचार्ज और पूरी टीम को अपनी जान जोखिम में डालकर अजगर को काबू करना पड़ा। हालांकि, हैरत की बात है कि सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम और थाना बीटा 2 के पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचे।

End Of Feed