UP Noida Ghaziabad School Closed: नोएडा समेत यूपी के इन शहरों में 14 जनवरी तक बंद हुए स्कूल

UP Noida Ghaziabad School Closed News Today in Hindi 2022: शीत लहर की स्थिति और बढ़ते कोहरे को देखते हुए आखिरकार नोएडा और गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड और से संबद्ध सभी बुनियादी और माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

नोएडा समेत यूपी के इन शहरों में 14 जनवरी तक बंद हुए स्कूल

UP Noida Ghaziabad School Closed News Today in Hindi 2022: उत्तर भारत कड़ाके की ठंक से जूझ रहा है, हाल यह है कि दिन पर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं। इस ठंड में बच्चे तो बच्चे बड़ों का भी घर से बाहर निकलकर काम करना मुश्किल होता जा रहा है। फिलहाल स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर आ गई है। शीत लहर की स्थिति और बढ़ते कोहरे को देखते हुए आखिरकार नोएडा और गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ICSE, CBSE, UP Board और madrasa education board से संबद्ध सभी माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

संबंधित खबरें

9 से 12 की कक्षा की टाइमिंग में हुआ बदलाव

संबंधित खबरें

इसके अलावा, राज्य के सभी बोर्डों में अपर प्राइमरी कक्षाओं - 9 से 12 तक के समय में बदलाव किया गया है। कक्षाएं 8.50 के स्थान पर प्रात: 10 बजे प्रारंभ होंगी और दोपहर 2.50 बजे के स्थान पर दोपहर 2 बजे समाप्त होंगी। जीबी नगर के डीआईओएस धरमवीर सिंह ने कहा, "नया समय 14 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।" डीआईओएस गाजियाबाद राजेश श्रीवास ने पुष्टि की कि "9 से 12वीं की अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए समय में बदलाव 14 जनवरी तक जारी रहेगा।"

संबंधित खबरें
End Of Feed