Noida Water Crisis : पारस टिएरा में चार दिन से जलसंकट, पानी के लिए तरस रहे 15 हजार लोग, जानें क्‍या है वजह ?

Noida Water Crisis : पारस टिएरा अपार्टमेंट में 32 टावर हैं जिनके अंदर 3,954 फ्लैट्स में करीब 15 हजार लोग निवास करते हैं। यहां पर एक जून से जलसंकट गहरा गया है और लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

पारस टिएरा सोसायटी में चार दिन से जलसंकट।

Noida Water Crisis : नोएडा के सेक्‍टर 137 की पारस टिएरा (Paras Tierea) सोसायटी में लोग पिछले चार दिनों से जलसंकट से जूझ रहे हैं। आरोप है कि, 31 मई को ये समस्या उस वक्‍त से शुरू हुई है जब बिल्डर से सोसायटी का हैंडओवर ले लिया गया था और एओए ने उस पूरे स्‍टाफ को हटा दिया था जो, मेंटिनेंस दे रहे थे। बता दें कि, सेक्‍टर 137 क्षेत्र में पारस टिएरा काफी रिहायशी सोसायटी में से एक है। यहां पर 32 टावर हैं जिनके अंदर 3,954 फ्लैट्स में करीब 15 हजार लोग निवास करते हैं।

संबंधित खबरें

अप्रशिक्षित स्‍टाफ रखने के कारण दिक्‍क्‍त

संबंधित खबरें

पारस टिएरा अपार्टमेंट के लोग बताते हैं कि, विगत 31 मई को यहां पर ओनर्स असोसिएशन की कार्यकारिणी ने बिल्डर से हैंडओवर ले लिया था। इसके बाद एओए ने उसपूरे स्‍टाफ को निकाल दिसा जो बिल्‍डर की ओर से मेंटिनेंस देते थे। वहीं, जिस नए स्टाफ की भर्ती की गई वह पूरी तरह से अप्रशिक्षित हैं और सोसायटी के उपकरणों को चलाने में अक्षम हैं। इसी कारण से पानी सप्लाई की लाइन के वॉल्‍व को वे नहीं खोल पा रहे हैं और लोगों को जलसंकट की समस्‍या से जूझना पड़ रहा है। जब लोगों ने इसकी शिकायत एओए से की गई तो उन्‍होंने प्राधिकरण की ओर कम सप्‍लाई आने का हवाला द‍िया और बताया कम प्रेशर की वजह से टंकियां नहीं भर पा रहीं, जबकि सच्‍चाई ये थी कि, उनका नया स्‍टाफ वाल्‍व तक नहीं खोल पा रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed