Delhi-Noida: अगले हफ्ते से फिर शुरू होगा इस एलिवेटेड रोड का काम, जाम से राहत देगी ये सड़क

छह महीने से रुका भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अगले हफ्ते से फिर शुरू हो जाएगा। इस परियोजना का काम नौ महीने की देरी से चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण और यूपीएसबीसीएल के बीच फंड को लेकर सहमति बन गई है जल्द इसे जारी कर दिया जायगा।

भंगेल एलिवेटेड रोड का काम फिर से शुरू (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • भंगेल एलिवेटेड रोड का काम फिर से शुरू
  • 6 महीने से रुका काम अगले हफ्ते से होगा शुरू
  • नए सिरे से परियोजना की लागत तय

नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड का काम छह महीने बाद फिर से शुरू होने जा रहा है। 5.5 किमी. लंबी इस रोड का काम अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। रोड निर्माण की लागत बढ़ने के कारण 6 महीने पहले इसका काम रुक गया था।इस परियोजना को लेकर नए सिरे से लागत तय कर दी गई है। जल्द ही यह रोड बनकर तैयार हो जाएगी। इस सड़क के बाद भंगेल-सलारपुर के जाम में कमी आएगी। इस परियोजना के बंद पड़ने के कारण यहां के लोगों के कामकाज पर असर पड़ रहा था। एलिवेटेड रोड के नीचे टूटी सड़क के कारण लोगों का पैदल जाना भी मुश्किल था। इस परियोजना के पूरा होने परलोगों को बहुत राहत पहुंचेगी।

संबंधित खबरें

लागत बढ़ने के कारण रुका काम

संबंधित खबरें

यह परियोजना अपने तय समय से नौ महीने पीछे चल रही है।इसकी शुरुआत जून 2020 में हुई थी और दिसंबर 2022 तक इसे पूरा होना था। इसके लिए अनुमानित राशि 468 करोड़ रुपये तय की गई थी, लेकिन सड़क बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे स्टील आदि की लागत बढ़ने के कारण पूरी परियोजना की ही लागत बढ़ गई, जिसके कारण सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदार एजेंसी यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी यूपीएसबीसीएल ने नोएडा प्राधिकरण से 150 करोड़ रुपये की और मांग की। इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से यूपीएसबीसीएल को 48 करोड़ रुपये की बकाया भी थे, इन सबके चलते यह परियोजना 6 महीने पहले रुक गई। लेकिन अब दोनों पक्षों में सहमति बन गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed