नोएडा में बिल्डिंग की सफाई के दौरान हवा में लटके मजदूर, बाल-बाल बची जान

नोएडा में एक ब्लिडिंग की सफाई के दौरान बाल-बाल हादसा टल गया। शीशे की सफाई करने के दौरान दो मजदूर हवा में लट गए। गनीमत रही कि दोनों मजदूर की जान बच गई।

हवा में लटके मजदूर।

Noida News: नोएडा में एक बिल्डिंग की सफाई के दौरान दो मजदूर हवा में लटक गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह घटना नोएडा सेक्टर-62 की बताई जा रही है, जहां भूटानी बिल्डर के एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर बिल्डिंग के शीशे की सफाई के दौरान ट्राली की एक रस्सी अचानक टूट जाने से दो मजदूरों की जान खतरे में पड़ गई। गनीमत यह रही कि मजदूरों की रस्सी ट्राली से बंधी थी, जिससे वे नीचे गिरने से बच गए।

हवा में लटके मजदूर

बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो मजदूर एक ट्रॉली पर बैठकर बिल्डिंग के शीशे साफ करते दिख रहे हैं। शीशे की सफाई के दौरान ही रस्सी टूट गई। अचानक रस्सी टूटने से दोनों मजदूर हवा में लटक जाते है। जैसा कि वीडियो में दिख रहा है।

बाल-बाल बची जान

गनीमत रही कि मजदूरों की रस्सी ट्राली से बंधी थी, जिससे वे नीचे गिरने से बच गए। जैसे ही ट्राली टेढ़ी हुई, मजदूरों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। इमारत की छत पर मौजूद अन्य मजदूरों ने धीरे-धीरे रस्सियों को खींचकर दोनों फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित ऊपर खींच लिया और इस तरह से दोनों की जान बच गई।
End Of Feed