Yamuna Pushta Road की चमकेगी किस्मत, 30 KM लंबी सड़क को NH बनाने की मांग; यमुना अथॉरिटी ने लिखा पत्र

Yamuna Pushta Road: यमुना पुश्ता रोड को एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी है। जिसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने यूपी सरकार को एक रिपोर्ट भेजकर इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। जिसके बाद इसका कान साल 2025 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इस नए एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद अगरा तक का सफर भी आसान हो जाएगा-

30 KM लंबे सड़क पर बनेगा नेशनल हाईवे (Meta AI Image)

मुख्य बातें
  • यमुना-पुश्ता रोड पर बनेगा एक्सप्रेसवे
  • साल 2025 में शुरू होगा निर्माण कार्य
  • नोएडा अथॉरिटी का UP सरकार को पत्र

Yamuna Pushta Road: नोएडा में दिल्ली सीमा के पास कालिंदी कुंज बैराज से सेक्टर 94 से 150 तक फैले यमुना पुश्ता रोड की किस्मत चमकने वाली है। अगर सब कुछ सही रहा तो इस 30KM लंबी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का टैग मिल जायेगा। नोएडा प्राधिकरण ने इस संदर्भ में यूपी सरकार को एक रिपोर्ट भेजकर इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। अगर सरकार ने इसकी अनुमति दे दी तो फिर इस सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ले सकता है, जिसके बाद साल 2015 के अप्रैल माह से इसे बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

नए एक्सप्रेसवे के रूप में होगा डेवलप

बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने यूपी सरकार से दिल्ली सीमा के पास कालिंदी कुंज बैराज पर सेक्टर 94 से सेक्टर 150 तक फैले यमुना पुश्ता रोड के 30km लंबे हिस्से को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव रखा है। नोएडा का यह खंड एक्सप्रेसवे के समानांतर चलता है, जो परी चौक के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है। जिसे बढ़ती कॉर्पोरेट और आने वाले नोएडा नेशनल हाईवे की वजह से यातायात में वृद्धि के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए नए एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित करने के लिए पत्र लिखा है।

End Of Feed