Noida: चलती कार में रईसजादे ने लहराई बंदूक, सोशल मीडिया पर Video वायरल

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक लग्जरी कार पर सवार रईसजादे का बंदूक लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।

नोएडा में बंदूक वाला वीडियो

नोएडा में रीलबाजी का शौक नहीं थम रहा है। एक बार फिर रईसजादे ने चलती कार से पिस्टल लहराकर दहशत फैलाई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुटी है।

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार सवार युवक ने हाथ में बंदूक लेकर रील बना रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक लग्जरी कार के सनरूफ से बाहर निकल बंदूक लहरा रहा है। इसी दौरान राहगीरों ने रईसजादे की हरकत को मोबाइल कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दलित प्रेरणा स्थल के पास का वीडियो बताया जा रहा है। फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुटी है।

End Of Feed