Noida: चलती कार में रईसजादे ने लहराई बंदूक, सोशल मीडिया पर Video वायरल
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक लग्जरी कार पर सवार रईसजादे का बंदूक लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।
नोएडा में बंदूक वाला वीडियो
नोएडा में रीलबाजी का शौक नहीं थम रहा है। एक बार फिर रईसजादे ने चलती कार से पिस्टल लहराकर दहशत फैलाई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुटी है।
यह भी पढे़ं - दिल्ली वालो 'पहले आओ पहले पाओ', DDA ला रहा 40 हजार फ्लैट्स की स्कीम; कीमत भी जान लीजिए
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार सवार युवक ने हाथ में बंदूक लेकर रील बना रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक लग्जरी कार के सनरूफ से बाहर निकल बंदूक लहरा रहा है। इसी दौरान राहगीरों ने रईसजादे की हरकत को मोबाइल कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दलित प्रेरणा स्थल के पास का वीडियो बताया जा रहा है। फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited