Noida Murder Case: दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नोएडा, कार में युवक की गोली मारकर हत्या

यूपी के नोएडा में युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

नोएडा में युवक की गोली मारकर हत्या

नोएडा: नोएडा में हत्या के मामले आम होते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी की हत्या की जानकारी सामने आई है। जहां एक व्यक्ति की जिम से बाहर निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एअर इंडिया में कार्यरत एक व्यक्ति की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की पहचान सूरजभान (32 वर्ष) के तौर पर की गई है जो एअर इंडिया में कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब 2:15 बजे की है।

सीसीटीवी कैमरे की मदद

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरजभान को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने सूरजभान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिम और सेक्टर 104 मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाशों की पहचान करके उन्हें पकड़ने में जुट गई है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सूरजभान एअर इंडिया में काम करते थे और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि सूरजभाल सेक्टर 100 में रहते थे। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

End Of Feed