नोएडा के सेक्टर 99 में सनसनीखेज वारदात, गर्ल फ्रेंड से कहासुनी के बाद युवक की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत

नोएडा के सुप्रीम टॉवर में रहने वाले एमिटी यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, छात्र की मौत एक महिला मित्र के साथ हुए विवाद के बाद हुई है-

सांकेतिक फोटो

Noida News: नोएडा के सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टॉवर में रहने वाले एमिटी यूनिवर्सिटी के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक और उसकी एक महिला मित्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, मृतक और महिला दोनों ही कानून की पढ़ाई कर रहे थे और अलग-अलग समुदाय से थे। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। घटना के दिन मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ महिला के फ्लैट पर गया था। विवाद के बाद ही यह घटना हुई।

End Of Feed