Noida Authority Plan: प्राधिकरण की कवायद, शहर में यहां बनेगा जू थीम पार्क, 25 एकड़ में किया जाएगा निर्माण

Noida Authority: नोएडा के सेक्टर-94 में जू थीम पार्क बनाने के तैयारी चल रही है। इस पार्क को बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक कंपनी का चयन भी कर लिया है। कंपनी फरवरी माह के पहले सप्ताह से पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने का फैसला कर चुकी है। पार्क को 25 एकड़ में विकसित किया जाएगा, लेकिन पार्क में एंट्री के लिए टिकट लेना अनिवार्य होगा।

नोएडा के सेक्टर 94 में प्राधिकरण की पहल से बनाया जाएगा जू थीम पार्क

मुख्य बातें
  • फरवरी के पहले सप्ताह से पार्क बनाने का काम होगा शुरू
  • एक निजी कंपनी के साथ नोएडा प्राधिकरण ने पार्क के लिए साइन किया बांड
  • पार्क में आने के लिए लेना होगा टिकट

Noida News: नोएडा का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क सेक्टर-94 में बनने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया हुआ था। जिसमें एक कंपनी का नोएडा प्राधिकरण ने चयन कर लिया है। इस कंपनी के साथ प्राधिकरण के बांड साइन किए जाएंगे। यानी जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में ये कंपनी जू पार्क का निर्माण करना शुरू कर देगी।

बता दें कि, ये पार्क अपने आप में अनोखा होगा। इसका कॉन्सेप्ट 4डी बेस्ड होगा। इस पार्क को बनाने वाली कंपनी ही इसका संचालन और मेंटेनेंस करने का काम करेगी। पार्क में आने वाले लोगों के लिए टिकट भी रखा जाएगा। इस पार्क तक लोगों के पहुंच को बढ़ाने के लिए ही इसे नोएडा के सेक्टर-94 के पास बनवाया जाएगा। ताकि दिल्ली , ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के लोग यहां तक आसानी से आ सकें। यह पार्क मास्टर प्लान-2031 में रिकियेशनल ग्रीन के तहत 25 एकड़ में बनाने की योजना है।

15 करोड़ के खर्च से होगा पार्क का निर्माणमिली जानकारी के अनुसार, पार्क में 500 टन लोहे का इस्तेमाल किया जाएगा। इस लोहे को प्लांट में री-साइकिल करने का काम होगा। इसके बाद लोहे से पार्क में स्कल्पचर बना दिए जाएंगे। इसके अलावा प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग भी पार्क बनाने में होगा। इस पार्क के निर्माण में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। जो भी कंपनी पार्क का निर्माण करेगी, उसे ही 20 साल तक इसकी मेंटेनेंस और देखभाल की जिम्मेदारी मिलेगी।

End Of Feed