ये हैं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर पर ढेर होने वाली 10 टीमें, लिस्ट में भारत भी शामिल

Lowest Totals in T20 World Cups: टी20 विश्व कप में कई बार टीमें बेहद कम स्कोर पर सिमटी हैं। भारतीय टीम भी एक मर्तबा सस्ते में ढेर हो गई थी।

India Lowest Total in T20 World Cup
भारतीय खिलाड़ी (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें
  • अफगानिस्तान के साथ सबसे ज्यादा बार हुआ ऐसा
  • टॉप-10 लिस्ट में भारतीय टीम का नाम भी शामिल

टी20 विश्‍व कप 2021 के आगाज होने में कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं। टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। अब तक टी20 विश्‍व कप के छह संस्करण हो चुके हैं, जिनमें काफी रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। हर टीम टीम की कोशिश होती है कि वह बड़ा स्कोर खड़ा करे, लेकिन कई मर्तबा धारदार गेंदबाजी या खराब बल्लेबाजी की वजह से उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। सबसे कम स्कोर पर सिमटनी वाली टीमों की हमेशा ही चर्चा रहती है। आज हम आपको सीमित ओवर क्रिकेट के इस विश्‍व कप में सबसे कम स्कोर पर ढेर होने वाली 10 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई भी टीम याद नहीं रखना चाहती।

  1. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे शर्मानाक टोटल का रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम दर्ज है। नीदरलैंड साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ महज 39 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। श्रीलंका ने 9 विकेट से जीत हासिल की।
  2. न्यूजीलैंड की पारी 2014 में श्रीलंका के विरुद्ध लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 60 रन पर सिमट गई थी। श्रीलंका ने यह मुकाबला 59 रन से अपने नाम किया था। 
  3. आयरलैंड की टीम 2010 में वेस्टइंडीज के सामने 68 रन पर ढेर हो गई थी। विंडीज ने 138 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयलैंड 16.4 ओवर ही खेल पाई।
  4. हॉन्गकॉन्ग और नेपाल के बीच 2014 में मैच खेला गया था। इस मैच में नेपाल ने हॉन्गकॉन्ग की हालत खस्ता कर दी थी। हॉन्गकॉन्ग टीम को 150 रन का टारगेट मिला था और वो 69 रन ही बना सकी।
  5. बांग्लादेश ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था। मुकाबले में बांग्लादेश की पारी 70 रन पर निपट गई थी। न्यूजीलैंड ने 75 रन से विजय हासिल की।
  6. अफगानिस्तान को साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा। अफगानिस्तानी टीम 72 पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।
  7. केन्या का 2007 में खेले गए पहले विश्व कप में न्यूजूीलैंड के विरुद्ध केवल 73 रन पर बोरिया बिस्तर बंध गया था। न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
  8. टी20 विश्व कप में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में भारत का आठवां नंबर है। भारतीय टीम 2016 में नागपुर में हुए मैच में न्यूजीलैंड के सामने 79 रन पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड ने 126 रन का टारगेट दिया था। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को 47 रन से शिकस्त मिली थी।
  9. अफगानिस्तान की टीम 2012 में इंग्लैंड से मुकाबले के दौरान 80 रन पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड ने 196 रन बनाने के बाद 116 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।
  10. अफगानिस्तान 2010 में भी 100 से कम स्कोर पर निपट गई थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने उसे 140 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगान टीम 80 रन ही बना पाई थी। 
     

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर