नई दिल्ली: 17 फरवरी 2005 को क्रिकेट इतिहास में एक बहुत बड़ा बदलाव आया था। इस दिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, तब से अब तक इस प्रारूप ने गजब की उपलब्धि हासिल की है। महज 15 सालों में खबर लिखे जाने तक 1043 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। अब दो टीमों के बीच आमतौर पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलते देखने को मिलती है। आईपीएल सहित दुनियाभर की टी20 लीग ने भी इस खेल की शोभा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट लोकप्रियता की बुलंदी पर पहुंच चुका है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने 15 सालों के सफर में अपनी फैन फॉलोइंग में जबर्दस्त इजाफा किया है। फैंस को इससे जुड़े रोचक आंकड़ें जानने की बेकरारी रहती है। चलिए आपको भी टी20 क्रिकेट के हिसाब से इस प्रारूप से जुड़े 20 रोचक फैक्ट्स बताते हैं, जो हर क्रिकेट फैन जरूर जानना चाहता है:
1) करियर में सबसे ज्यादा रन और विकेट - टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 76 पारियों में 2,794 रन बनाए। रोहित शर्मा 100 पारियों में 2,773 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं। मलिंगा ने 82 मैचों में 106 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी 99 मैचों में 98 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
2) एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन और विकेट - आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2019 में 20 पारियों में 748 रन बनाए और वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर हमवतन केविन ओ ब्रायन काबिज हैं, जिन्होंने 2019 में 23 पारियों में 729 रन बनाए थे। वहीं एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई के नाम दर्ज है। टाई ने 2018 में 31 विकेट चटकाए थे।
3) सबसे ज्यादा शून्य पर आउट - इस मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, पाकिस्तान के उमर अकमल और आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं। ये तीनों ही 10 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।
4) सबसे तेज शतक - दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर, भारत के रोहित शर्मा और चेक गणराज्य के सुधेश विक्रमसेकरा संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। इन तीनों ने 35 गेंदों में शतक जमाए थे। मिलर ने बांग्लादेश, रोहित ने श्रीलंका और सुधेश ने तुर्की के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया।
5) सबसे तेज अर्धशतक - यह रिकॉर्ड अब भी भारत के युवराज सिंह के नाम दर्ज है। 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ युवी ने सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। ऑस्ट्रिया के मिर्जा एहसान 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा करके दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने 14 गेंदों में पचासा पूरा किया और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
6) एक पारी का सर्वोच्च स्कोर - टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम दर्ज है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 23 फरवरी 2019 को 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। इसी साल अगस्त में चेक गणराज्य ने तुर्की के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 278 रन बनाए थे। वहीं सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने 16 फरवरी 2018 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 244 रन का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 245 रन बनाए थे।
7) सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर - टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। हिटमैन ने 25 बार 50 या इससे ज्यादा स्कोर बनाया है। इसमें चार शतक जबकि 21 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली 24 के साथ काबिज हैं।
8) करियर में सबसे ज्यादा चौके और छक्के - टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित ने 127 छक्के जमाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 119 छक्के के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा चौके जमाने के मामले में विराट कोहली नंबर-1 हैं। कोहली ने 258 चौके जमाए हैं। रोहित शर्मा 244 चौके के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
9) सबसे ज्यादा चौके और छक्के एक पारी में - खिलाड़ियों की बात की जाए तो अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने एक पारी में 16 छक्के जमाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने एक पारी में 16 चौके जमाए। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम के मामले में भी अफगानिस्तान नंबर-1 पर है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 22 छक्के जमाए थे। वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाली टीम के मामले में श्रीलंका नंबर-1 है। श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ एक पारी में 30 चौके जमाए थे।
10) एक मैच में सबसे ज्यादा चौके और छक्के : एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड भारत और वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है। लॉडरहिल में 27 अगस्त 2016 को खेले गए इस मुकाबले में कुल 32 छक्के लगे। वहीं एक मैच में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत और श्रीलंका के नाम दर्ज है। 9 दिसंबर 2009 को नागपुर में खेले गए मुकाबले में कुल 47 चौके लगे, जिसमें से भारत ने 18 जबकि श्रीलंका ने 29 चौके जमाए।
11) बल्लेबाज और गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उन्होंने 3 जुलाई 2018 को जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में 172 रन बनाए थे। वहीं सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत गेंदबाजी का रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर के नाम दर्ज है। चाहर ने 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
12) हैट्रिक - टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 12 हैट्रिक ली जा चुकी हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने दो बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
13) सबसे ज्यादा कैच - टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम दर्ज है। मिलर ने 72 पारियों में 53 कैच लपके हैं। वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक 113 पारियों में 50 कैच लेकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
14) विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच और स्टंपिंग का रिकॉर्ड - यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है। महेंद्र सिंह धोनी ने 97 पारियों में कुल 91 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 57 कैच और 34 स्टंपिंग की। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के बाद सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन (38) काबिज हैं। वहीं स्टंपिंग के मामले में पाकिस्तान के कामरान अकमल (32) धोनी के बाद दूसरे स्थान पर जमे हुए हैं।
15) सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी - पाकिस्तान के शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 113 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा काबिज हैं, जिन्होंने 108 मुकाबलों में शिरकत की। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 100 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
16) सबसे ज्यादा मैच बतौर कप्तान - भारत के एमएस धोनी इस मामले में नंबर-1 पर काबिज हैं। धोनी ने कप्तान रहते हुए 72 मैच खेले। आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड 56 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
17) सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी - तुर्की के ओसमान गोकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। ओसमान ने 59 साल और 181 दिन की उम्र में रोमानिया के खिलाफ 29 अगस्त 2019 को टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। वहीं कुवैत के मीत भावसार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। मीत ने 14 साल और 211 दिन की उम्र में 20 जनवरी 2019 को डेब्यू किया था।
18) रद्द और टाई मैच - टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 1043 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से 31 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए। वहीं अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18 मैच टाई हुए हैं यानी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और फिर नतीजा या तो सुपर ओवर या फिर बॉल आउट से निकला था।
19) सुपर ओवर - टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 14 मैचों के परिणाम सुपर ओवर के माध्यम से निकले। औसतन प्रत्येक साल एक सुपर ओवर का मुकाबला होता है। सुपर ओवर में अब तक कुल 343 रन बने हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस साल चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वो आखिरी मैच रहा, जिसका नतीजा सुपर ओवर से निकला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल