10 मिनट के अंदर वेस्‍टइंडीज महिला टीम की दो खिलाड़ी हुई चोटिल, अस्‍पताल से मिला बड़ा अपडेट

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 03, 2021 | 19:52 IST

WIW vs PAKW: पाकिस्‍तान की पारी के दौरान सबसे पहले हेनरी बीच मैदान पर चोटिल हुईं। खेल दोबारा शुरू होने के बाद नेशन बेहोश हुईं। दोनों को अस्‍पताल ले जाया गया।

chinelle henry collapsed against pakistan
चिनेल हेनरी पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में बीच मैदान में गिरी 
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान के खिलाफ वेस्‍टइंडीज की दो महिला खिलाड़ी हुई चोटिल
  • वेस्‍टइंडीज की दोनों महिला खिलाड़‍ियों की हालत स्थिर बताई गई
  • वेस्‍टइंडीज ने डकवर्थ-लुईस पद्यति के आधार पर पाकिस्‍तान को मात दी

एंटीगा: पाकिस्तान के खिलाफ यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में वेस्टइंडीज की दो महिला क्रिकेटर चिनेल हेनरी और चेडियन नेशन मैदान पर कुछ देर के लिए अचेत हो गयी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत 'स्थिर' है। यह दोनों घटनाएं उस वक्त हुई जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। शुक्रवार को खेले गये इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला।

सीडब्ल्यूआई (क्रिकेट वेस्टइंडीज) से जारी बयान में कहा गया, '(तेज गेंदबाज) चिनले हेनरी और (बल्लेबाज) चेडियन नेशन को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया। हेनरी और नेशन दोनों अस्पताल में होश में और स्थिर हैं। वे चिकित्सकों की निगरानी में है।' वेस्टइंडीज ने क्षेत्ररक्षण में दो वैकल्पिक खिलाड़ियों के साथ खेल जारी रखा। उसने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति पर सात रन से अपने नाम किया।

'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' ने वेस्टइंडीज के मुख्य कोच कर्टनी वॉल्श के हवाले से कहा, 'उन परिस्थितियों में यह (खेलना) बहुत आसान नहीं है। मुझे बस इस बात की खुशी है कि टीम उन दोनों खिलाड़ियों के लिए जीत दर्ज करने में सक्षम रही। हम उनके बारे में और अधिक सूचना मिलने का इंतजार कर रहे है।'

पाकिस्तान की कप्तान जावेरिया खान ने वेस्टइंडीज के दोनों खिलाड़ियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक बयान में कहा, 'पूरी पाकिस्तान टीम चिनले हेनरी और चेडियन नेशन के लिए प्रार्थना कर रही है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमें उम्मीद है कि रविवार को अपने अगले मैच में उनके खिलाफ खेलेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर