ICC U19 World Cup: बांग्लादेश कप्तान बोले- विश्व कप जीतना सपने के सच होने जैसा, ऐसे हासिल की खिताबी जीत

Bangladesh Under 19 Cricket Team captain Akbar Ali: अकबर अली की कप्तानी पारी की बदौलत बांग्लादेशी टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही। बांग्लादेश फाइनल में गत चैंपियन भारत को हराया।

Akbar Ali
अकबर अली  |  तस्वीर साभार: Twitter

पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका): बांग्लादेश ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से परवेज हुसैन ने 47 और कप्तान अकबर अली ने नाबाद 43 रन बनाए। अकबर 77 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। वह आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और बांग्लदेश को जिताकर लौटे। 

बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार आईसीसी विश्व कप जीतने में कामयाब रहा है। वहीं, भारत का रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया था। भारत को तीसरी बार उपविजेता से संतोष करना पड़ा है। इससे पहले उसे 2006 और 2016 में फाइनल में हारकर उपविजेता से संतोष करना पड़ा था। विश्व कप खिताब जीतने के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने इसे सपने का सच होना बताया है। उन्होंने कहा कि हमें कड़ी मेहनत का इनाम मिला है।

अकबर अली ने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है। यह पिछले दो वर्षों में किए गए कठिन परिश्रम का फल है। मैच कोचिन स्टाफ का बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें हर वक्त मैदान के अंदर और बाहर समर्थन दिया। मैं कोच, सहायक कोच, ट्रेनर्स, एनालिस्ट, सिलेक्टर्स समेत हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिसने हमारे मदद की। हमारा काफी अच्छा अनुभव रहा और यह सिर्फ हमारे लिए शुरुआत है। उम्मीद करता हूं कि यह हमारे लिए नींव का पत्थर साबित होगा।  अली ने कहा कि मैं भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। हमारे कुछ गेंदबाज भावुक हो रहे थे। ऐसा होना नहीं चाहिए था।

बांग्लदेशी कप्तान ने मैच में अपनी पारी को लेकर भी बात की। अली ने कहा कि जब मैं बीच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने गया तब हमें सिर्फ एक साझेदारी की जरूरत थी। मैंने अपने साथियों से कहा कि हमें विकेट गंवाना मुश्किल में डाल सकता है। प्लाइन आसान था। हम जानते थे कि भारत आसानी से हार नहीं मानेगा। वह एक चुनौतीपूर्ण टीम है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो चीजों को सरल रखना चाहता है। टूर्नामेंट के पहले हिस्से में मुझे शायद ही मध्यक्रम में आने का कोई मौका मिला हो लेकिन जब मुझे अवसर मिला तो मैंने भुनाने की पूरी कोशिश की।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर