पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद ने विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी को लेकर दिया ये बयान

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Sep 01, 2021 | 01:54 IST

Aaqib Javed on Virat Kohli| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। इस फेहरिस्त में ताजा बयान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद का है।

Virat Kohli in England
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • विराट कोहली की हो रही है चौतरफा आलोचना, इंग्लैंड में खराब बल्लेबाजी का नतीजा
  • पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद ने भी विराट कोहली की आलोचना की
  • आकिब जावेद ने बताया कि आखिर जो रूट और विराट कोहली में क्या फर्क है

इंग्लैंड में भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय बल्ले से अपने खराब प्रदर्शन को लेकर खूब आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। अब उनकी बल्लेबाजी पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद ने अपना विचार साझा किया है। जावेद का मानना है कि इंग्लैंड में संघर्ष करना एशियाई बल्लेबाजों की खासियत है।

जावेद ने पाक टीवी डॉट कॉम के यूटूब चैनल पर कहा, कोहली एक एशियाई खिलाड़ी है, वह ऑस्ट्रेलिया में सफल हो सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर या कहीं भी जहां गेंद स्विंग या सीम होती है, उनको समस्या होगी। वहा गेंद को दूर से खेलेंगे क्योंकि उनको नियंत्रित आउटस्विंग खेलने में परेशानी होती है।

जावेद ने कहा कि, कोहली ने इंग्लैंड में अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पांच मैचों की श्रृंखला में 57.85 की औसत से 593 रन बनाए थे। इसके अलावा, कोहली 2017/18 में दक्षिण अफ्रीका में भारत की पिछली टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में तीन टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते 286 रन बनाए थे।

इस बीच जावेद ने आगे कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का एयर टाइट डिफेंस उन्हें बीच में ज्यादा देर तक टिके रहने में मदद कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, इन कठिन परिस्थितियों में जो रूट की एयर-टाइट तकनीक उन्हें कोहली से बेहतर बनाती है क्योंकि वह जानते हैं कि गेंद को देर से कैसे खेलना है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चौथा टेस्ट लंदन के ओवल में गुरुवार से शुरू हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर