Aaron Finch Retirement: ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्‍यास, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना विदाई मैच

Aaron Finch odi retirement: ऑस्‍ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्‍तान आरोन फिंच ने शनिवार को घोषणा कर दी कि वो वनडे प्रारूप से संन्‍यास ले रहे हैं। आरोन फिंच रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना विदाई मैच खेलेंगे। यह उनके करियर का 146वां वनडे होगा।

Aaron Finch
आरोन फिंच 
मुख्य बातें
  • आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से की संन्‍यास की घोषणा
  • आरोन फिंच रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेलेंगे
  • आरोन फिंच अपना पूरा ध्‍यान आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप पर लगाएंगे

कैर्न्‍स: ऑस्‍ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्‍तान आरोन फिंच ने शनिवार को घोषणा कर दी है कि वह वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले रहे हैं। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को कैर्न्‍स में खेले जाने वाला तीसरा व अंतिम वनडे आरोन फिंच का विदाई मैच होगा। 35 साल के फिंच के वनडे करियर का यह 146वां मैच होगा। इस दौरान फिंच ने 5401 वनडे रन बनाए। वो ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे ज्‍यादा वनडे शतक जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज हैं। इस मामले में वो महान रिकी पोंटिंग (29) और डेविड वॉर्नर व मार्क वो (दोनों के 18 शतक) से पीछे हैं।

आरोन फिंच अब अपना पूरा ध्‍यान इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप पर लगाएंगे और वह टीम की कप्‍तानी भी करेंगे। फिंच पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं और इसी के चलते उन्‍होंने वनडे प्रारूप में जूते टांगने का फैसला किया है। ऑस्‍ट्रेलिया के 24वें पुरुष वनडे कप्‍तान ने कहा, 'यह कुछ बेहतरीन यादों के साथ शानदार यात्रा रही। मैं काफी भाग्‍यशाली हूं कि कुछ शानदार वनडे सीरीज का हिस्‍सा रहा। मैंने जिसके साथ खेला, उसका भरपूरा समर्थन मिला और मेरी सफलता के पीछे कई लोगों का हाथ है, जिनका मैं आभारी हूं।'

54 वनडे मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी करने वाले आरोन फिंच का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। उनकी पिछली सात वनडे पार‍ियों पर नजर डाले तो स्‍कोर हैं- 5,5,1,15,0,0,0। आरोन फिंच पर मीडिया से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों तक का दबाव पड़ रहा था। इसके बावजूद भी उम्‍मीद की जा रही थी कि भारत में होने वाले 2023 वर्ल्‍ड कप में वह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे। फिंच ने 2020 में कहा था कि उनका लक्ष्‍य इस टूर्नामेंट में टीम की कप्‍तानी करना है।

आरोन फिंच ने कहा, 'यह समय है कि नए लीडर को मौका दिया जाए, जो अच्‍छी तैयारी करके अगले साल वर्ल्‍ड कप जीत सके। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने अब तक इस यात्रा में मेरी मदद की और हमेशा समर्थन किया।' आरोन फिंच ने जहां अब तक 145 वनडे में 5401 रन बनाए, वहीं उन्‍होंने 5 टेस्‍ट में दो अर्धशतकों की मदद से 278 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 92 मैच खेले, जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 2855 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर