युवा बल्लेबाज हैदर अली ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 में शुक्रवार को धमाकेदार पारी खेली। अली ने पेशावर जल्मी के लिए खेलते हुए क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 29 गेंदों में 50 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए। अली ने यह पारी उस वक्त खेली जब पेशावर की टीम 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में फंसी थी। पेशावर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी और अली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटाकर अपनी टीम पर से दबाव हटा दिया, जिससे क्वेटा की टीम बैकफुट पर आ गई।
हैदर अली के पसंदीदा क्रिकेटर हैं 'हिटमैन'
पेशावर ने क्वेटा को तीन गेंद बाकी रहते 3 विकेट से मात दी, जिसमें हैदर अली की अहम भूमिका रही। अली को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। मैच के बाद 20 वर्षीय बल्लेबाज से प्रेस कॉन्फ्रेंस में तरह-तरह के सवाल पूछे गए। उसी समय अली से पूछा गया कि आपका फेवरेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कौन है? इसके जवाब में बल्लेबाजी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का नाम लिया। अली ने कहा, 'मेरे पसंदीदा क्रिकेटर रोहित शर्मा हैं। मैं उनको शुरुआत से ही पसंदा करता हूं। जिस तरह वो फ्री माइंड के साथ खेलते हैं, मैं भी उसी तरह खेलने की कोशिश करता हूं।'
हैदर अली ने पिछले साल पाक के लिए किया डेब्यू
बता दें कि हैदर अली ने सितंबर, 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था। उन्होंने पहले ही मैच में 33 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेल खूब सुर्खियों बटोरी थीं। वह टी20 डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के पाकिस्तानी हैं। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका औसत 24.67 और स्ट्राइक रेट 137.04 है। उन्होंने कुल 2 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, अली दो वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसकी दो पारियों में उन्होंने 42 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल