'मुझे बहुत बेचैनी हो रही थी...', टीम इंडिया के मुंह से जीत छीनने वाले रचिन रविंद्र ने ऐसा क्यों कहा

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 30, 2021 | 13:20 IST

Rachin Ravindra on kanpur Test: रचिन रविंद्र भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन नाबाद पवेलियन लौटे थे। उन्होंने टीम इंडिया के मुंह से जीत छीनने में अहम भूमिका निभाई।

Rachin Ravindra
रचिन रविंद्र  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • भारत और न्यूजीलैेंड का पहला टेस्ट ड्रॉ पर छूटा
  • भारतीय टीम सिर्फ एक विकेट से जीत से चूकी
  • न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 165 रन बनाए

कानपुर: भारत के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॅा कराने में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के स्पिनर रचिन रविंद्र ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी नर्वस थे। 22 वर्ष के रविंद्र और भारतीय मूल के ही ऐजाज पटेल (23 गेंद में दो रन) ने मिलकर 91 गेंदें खेली और 18 रन बनाये। जीत के लिये 284 रन की तलाश में न्यूजीलैंड ने नौ विकेट गंवा दिये थे लेकिन इन दोनों ने आखिरी विकेट नहीं गिरने दी।

मुंबई में जन्मे पटेल पहली बार भारत में खेल रहे थे जिन्होंने तीन विकेट भी लिये। रविंद्र को विकेट नहीं मिला। पटेल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के लिये रविंद्र का इंटरव्यू लिया। उन्होंने पूछा, 'मुझे अपना पहला टेस्ट याद है। मैं बहुत नर्वस था और गेंद हाथ में मिलने के समय मेरे हाथ काम रहे थे। तुम्हारा कैसा अनुभव था।'

अपना पहला टेस्ट खेलने वाले रविंद्र ने कहा , 'मैं भी गेंदबाजी को लेकर नर्वस था। पहली पारी में हमारे चार विकेट गिर चुके थे और मैं अगला उतरा था। मुझे बहुत बेचैनी हो रही थी लेकिन कुछ गेंद बाद ठीक हो गया। रविंद्र का पहला नाम रचिन भारत कें महान क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलकर उन्हें अच्छा लगा।

उन्होंने कहा, 'भारत के मशहूर क्रिकेटप्रेमियों के सामने खेलकर अच्छा लगा। मेरे कैरियर पर मेरे माता पिता का काफी प्रभाव रहा है। मुझे यकीन है कि वे गौरवान्वित होंगे।' उन्होंने पटेल से कहा, 'भाई , हमने मिलकर यह कर दिखाया।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपनी प्रक्रिया और अपने अभ्यास पर भरोसा था। दर्शक काफी शोर मचा रहे थे लेकिन तुमने भी संयम बनाये रखा। हम दोनों ने मिलकर एकाग्रता नहीं खोई और यह पल हम कभी नहीं भूल सकेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर